शुक्र ग्रह सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह नहीं होने के बाद भी चमकीला इस लिए है की इसके वायु मंडल का घनत्व पृथवी और बुद्ध की तुलने में अधिक पाया जाता है| इसका घनत्व पृथवी की तुलामा में 93 गुणा है| इस ग्रह पर ग्रीन हाउस गैस की मात्र अधिक होने के कारण सूर्य के प्रकाश 70% को प्रवर्तित कर देता है| इस लिए शुक्र सूर्य का निकटतम ग्रह नहीं है फिर भी यह सर्वाधिक चमकीला ग्रह है|